शादी के मंच पर बूढ़े दूल्हे को देखते ही भड़क उठी दुल्हन, फिर किया ऐसा कि देखती रह गई जनता

शादी हर लड़की के जीवन का सबसे खूबसूरत सपना होता है. वहीं बहुत सी ऐसी लड़कियां भी होती हैं जिनके लिए ये उनके जीवन की सबसे बड़ी सज़ा हो जाता है. कई माँ बाप गरीबी के आगे मजबूर होते हैं. दहेज नहीं दे सकते, ऐसे में बेटी को किसी के भी हाथों सौंप कर अपना बोझ उतारने में ही भलाई समझते हैं. तो कुछ मजबूरी में समझौते वाली शादी कर देते हैं. ऐसी शादियां न जाने कितनी ही बार देखी गयी होंगी. जिसे लेकर जागरूकता भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहाँ मंच पर दूल्हे को देखते ही दुल्हन ने सब की खाट खड़ी कर दी.

ट्विटर के पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे शादी के मंच पर बूढ़ा दूल्हा देखते ही दुल्हन भड़क उठी और फिर दूल्हे के साथ साथ घरवालों और समाज को सौ-सौ ताने सुना डालें. घरवालों के लाख समझाने के बाद भी दुल्हन बूढ़े से शादी को राजी नहीं हुई और वरमाला तोड़ कर चलती बनी. वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

कुरीतियों के खिलाफ जागरुकता फैलाने वाला है शादी का वीडियो

वीडिओ का कैप्शन है- ‘ये तो सोच लिया कि नाक कट जायेगी, पर ये नहीं सोचा कि क्या इसके साथ लड़की की ज़िंदगी भी कट जायेगी’? ये वीडियो रियल है या फेक हम इसका दावा नहीं कर सकते. लेकिन कुछ यूजर्स के मुताबिक ये एक नाटक टोली का मंचन है. जो शादी से जुड़ें ऐसी तमाम कुरीतियों को लेकर समय समय पर ऐसे वीडियो बनाते रहते हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल होता है. यानी अक्सर गरीबी और मजबूरी में समझौते वाली शादी को लेकर जागरूक करने के लिए यह वीडियो बनाया गया. जहाँ लड़कियों को आसानी से परिवार वाले मोहरा बना देते हैं. लेकिन लड़की के मुखर विरोध को यूजर्स ने बेहद पसंद किया और इसे हर लड़की के लिए जरूरी बताया.

बुड्ढा दुल्हा देखते ही भड़की दुल्हन, मिनटों में खड़ी कर दी सबकी खाट

वायरल वीडियो एक शादी समारोह का लग रहा है. जहाँ शादी के मंच पर एक दूल्हा बैठा है और बगल में लाल जोड़े में दुल्हन भड़की हुई नजर आ रही है. वीडियो के मुताबिक मंच पर बुड्ढा दूल्हा देखते ही दुल्हन भड़क उठी और शादी से साफ इनकार कर दिया. रिश्तेदार समझाते रहे कि क्या हो गया कर लो शादी, लेकिन लड़की मानने को तैयार नहीं हुई और कहा- इससे शादी करके मुझे क्या मिलेगा? कुछ ही साल बाद ये चल बसेगा और मेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी. वीडियो में लाख चाहकर भी कोई दुल्हन को मना नहीं पाया और वो अपने फैसले पर अडिग रही.

छोटे बच्चों के साथ यात्रा करना काफी मुश्किल हो जाता है. बस, ट्रेन, कार या फ्लाइट जैसे साधनों में बड़ों को भले ही आराम मिल जाए पर बच्चे परेशान हो जाते हैं. वो इतने छोटे होते हैं कि ना ही कुछ बोल पाते हैं और ना ही उन्हें समझ आ पाता है कि उनके साथ क्या हो रहा है. ऐसे में वो रोने लगते हैं, चिड़चिड़ाते हैं और उनकी वजह से सहयात्रियों को भी मुश्किल होती है. पर बच्चों की माताओं को भी काफी मुश्किल होती है. सबसे बड़ी मुश्किल होती है उन्हें स्तनपान कराने की. हाल ही में एक महिला ने अपना ऐसा ही फ्लाइट (breastfeeding in flight) से जुड़ा एक अनुभव शेयर किया जिसमें एक पुरुष फ्लाइट अटेंडेंट (air hostess insult breastfeeding woman) की वजह से उसे शर्मिंदा होना पड़ा.

Comments

Popular posts from this blog

Viramax™ And Tritonmaxx™ A Complete User Guide Given Here!

Pelican Cbd Male Enhancement Gummies What Is Reality?

Manup Gummies Reviews Australia: BOOST YOUR SEX LIFE?